Mobile se blogging Kaise kare

Mobile as blogging kaise kare

सबसे पहले मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूं कि आप को mobile से blogging करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

1. Android mobile फोन
2. इंटरनेट कनेक्शन

दोस्तों आपको केवल यह दो चीज की जरूरत है और इसके बाद आप आसानी से अपने mobile फोन से ही blogging कर सकते हो और अपने पूरे blog को मैनेज कर सकते हो

अब मैं आप लोगों को mobile से blogging करने के लिए कुछ जरूरी Android ऐप की जानकारी देने वाला हूं और आप इन Android ऐप की मदद से आसानी से अपने mobile फोन से blog अपडेट कर सकते हो और blogging भी कर सकते हो

Google Chrome Browser

दोस्तों mobile से blogging करने के लिए आप अपने एंड्रॉयड mobile फोन में google Chrome Browser जरुर डाउनलोड कर लीजिए क्योंकि यह बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप इंटरनेट सर्च कर पाएंगे और यह बहुत ही फास्ट है और आपका बहुत कम डेटा इस्तेमाल करता है

गूगल क्रोम ब्राउज़र डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है और आप आसानी से Google Play Store से उसको डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने mobile फोन में Google Chrome Browser को डाउनलोड कर सकते हो

note – यहाँ पर listed सभी apps आपको google play store में मिल जायेंगे आपको केवल apps के नाम को सर्च करना है और आप निचे बतायेगे गए सभी apps को free में google play store से download कर सकते हो.

Blogger Android App

यदि आपका ब्लॉग blogger.com पर है तो आप गूगल प्ले स्टोर से ब्लॉगर ऐप डाउनलोड कर सकते हो जिसकी मदद से आप आसानी से अपने mobile से नया पोस्ट लिख सकते हो पुराने पोस्ट को अपडेट कर सकते हो इमेज अपलोड कर सकते हो अपने statics चेक कर सकते हो अपनी ब्लॉक की सेटिंग चेंज कर सकते हो आप ब्लॉगर ऐप से सब कुछ कर सकते हो

ब्लॉगर Android ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके साथ हम उसका डायरेक्ट लिंक शेयर कर रहे हैं और आप वहां से जाकर ब्लॉगर Android ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

WordPress Android App

यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर है तो आप google Play Store से वर्ड प्रेस android ऐप को डाउनलोड कर लीजिए. इससे आपको अपने वर्डप्रेस blog को बहुत ही आसानी से अपडेट करे सकते हो और साथ ही साथ आप नए पोस्ट और बहुत सारे सेटिंग्स कर सकते हो

Image Editor

Image edit करने के लिए आप picsart और canva जैसे apps download कर सकते हो और ये दोनों भी बहुत ही बढ़िया apps है जिसकी हेल्प से आप अपने ब्लॉग के लिए images बना सकते हो वो भी फ्री में

में पर्सनली canva इस्तमाल करता हु क्यूंकि ये बहुत ही सिंपल है और इससमे अपने ब्लॉग के लिए इमेजेज बनाना बहुत ही ज्यादा आसन है.

अगर आपको पता नहीं है की अपने ब्लॉग के लिए आप इमेज कैसे बनाएं तो इससे संबंधित हमने एक बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिख रखा है और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि आपको पता चल जाएगी ब्लॉक के लिए इमेज कैसे बनाते हैं

Google Drive App

गूगल ड्राइव ऐप एक बहुत ही जबरदस्त ऐप है और मैं आपको रिक्वेस्ट करूंगा कि आप इस Android ऐप को जरूर अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें. क्योंकि जैसा कि आपको पता है कि आपको अपने ब्लॉक का बैकअप लेना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यदि आपका ब्लॉग किसी कारणवश डिलीट हो जाता है या उसमें कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो आपका बेकप आपके पास रहेगा जिसकी वजह से आपका कंटेंट आपके पास सुरक्षित रहेगा

गूगल ड्राइव एक ऐसा ऐप है जिसमें आप अपने सभी प्रकार के फाइल को स्टोर कर सकते हो और जब कभी भी आप अपने ब्लॉग का बैकअप करेंगे तो आप गूगल ड्राइव में अपना ब्लॉक का बैकअप सेव कर सकते हो और आपको कभी भी यह फिक्र नहीं करना होगा कि अगर मेरे ब्लॉग पर कुछ प्रॉब्लम आ जाए तो मेरा सभी कंटेंट डिलीट हो जाएगा

इसके अलावा यदि आप कोई फाइल अपने ब्लॉग पर अपने रीडर को डाउनलोड करवाना चाहते हैं तो आप उस फाइल को गूगल ड्राइव ऐप में अपलोड कर सकते हैं और उसका लिंक अपने ब्लॉग पर दे सकते हैं

ऐसा करने से आपकी ब्लॉक का बैंडविथ से होगा और web hosting space की बचत भी होगी

Google Adsense App

Google adsense app की मद्दद से आप अपने blog की earnings चेक कर सकते हो और इसका google play store में आपको app भी मिल जायेगा. जैसे ही आप इस app को download करेंगे तब आप अपने blog की income और दुसरे stats चेक कर सकते हो

जैसे की आपको कितने pageviews मिले, आपकी CTR क्या थी, ad impressions कितने मिले, आपकी cpc क्या थी इत्यादी

में समजता हु की ये app आपको जरुर डाउनलोड करना चाहिए क्यूंकि जाहिर से बात है की यदि blogging कर रहे हो तो आपको अपनी income चेक करने के की भी जरुरत होगी तो आप google adsense app की हेल्प से अपने ब्लॉग की daily earnings को चेक कर सकते हो अपने mobile फ़ोन से

Post a Comment

0 Comments